महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) की पोती और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan – Aishwarya Rai Bachchan) की लाडली बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhaya Bachchan) का 10 वां बर्थडे 16 नवंबर को है. लिहाजा, अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी प्यारी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए विदेश रवाना हो गए हैं. बीते शनिवार यानी 13 नवंबर को बच्चन फैमली (Bachchan Household) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. जैसे ही इनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई, वैसे ही एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर ऐश्वर्या और अभिषेक आ गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर दोनों की खिंचाई की.
हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या(Aaradhaya) का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं. बस इतने पर ही ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले कार से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) उतरते हैं फिर उसके बाद ऐश्वर्या, आराध्या का हाथ पकड़े हुए दिखाई देती हैं. अभिषेक आगे-आगे चल रहे हैं, और पीछे ऐश्वर्या और आराध्या हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभिषेक अपनी बेटी को मीडिया के कैमरों से बचाना चाह रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो में कई दिलचस्प कमेंट किए हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि आखिर ऐश्वर्या अपनी बेटी का हाथ हमेशा क्यों पकड़ कर रखती हैं. आप भी इस कमेंट को यहां पढ़ सकते हैं.
ट्रोलर्स के निशाने पर ऐश्वर्या राय (फोटो साभार Instagram/@viralbhayani)
इतना ही नहीं, कई ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या के काले ड्रेस पर भी चुटकी ली है. एक ट्रोलर ने लिखा, ‘क्या ऐश्वर्या फिर से प्रेगनेंट हैं’? सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि जुनियर बच्चन भी ट्रोलर्स से बच नहीं पाए. एक ने तो यहां तक लिख दिया, ‘पिता 80 साल की उम्र में कमा रहे हैं, मगर बेटा उड़ा रहा है’. इस ट्रोलर को अभिषेक बच्चन के फैंस ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया. इस कमेंट का आप इस तस्वीर में पढ़ सकते हैं.

एक यूजर ने अभिषेक बच्चन का उड़ाया मजाक (फोटो साभार Instagram/@viralbhayani)
गौरतलब है कि अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या दिवाली से पहले भी छुट्टी मनाने विदेश गए हुए थे. उस वक्त भी इन्हें ट्रोल किया गया था. वैसे अभिषेक बच्चन अपने अंदाज में ट्रोलर्स को माकूल जवाब देते रहते हैं.
ऐश्वर्या राय, आराध्या को अपनी नजरों से एक पल के लिए भी दूर नहीं होने देती हैं. यही वजह है कि उनपर हमेशा ओवरप्रोटेक्टिव मदर होने का आरोप लगता रहा है, मगर इन सब बातों का उन पर कोई असर नहीं होता.
पढ़ें Hindi Information ऑनलाइन और देखें Dwell TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी Information in Hindi.
Disclaimer: We at www.shekhawatirides4u.com request you to take a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated internet website to acquire or view on-line.
Keep Tuned with shekhawatirides4u.com for extra Entertainment information.