सर्दी में गर्मी का एहसास दिला रहा Bhojpuri Track ‘कूलर लगादी’
Bhojpuri Track: हल्की सर्दी के बीच भी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के जाने माने सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi yadav) का गर्मी सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में प्रेमी की अपनी को-स्टार संग कमाल की लव केमिस्ट्री दिख रही है.
चाहे शादी हो या कोई बर्थडे पार्टी, होली-दिवाली हो या फिर छठ जैसा पावन पर्व, भोजपुरी सिंगर्स हर मौके पर अपने गानों के जरिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. लोगों को भले ही भोजपुरी भाषा समझ आए या न आए लेकिन सुनने की लालसा जरूर होती है. दिवाली बीत गई है और अब हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है बावजूद इसके इन दिनों Youtube पर गर्मी वाला एक भोजपुरी गाना ‘Cooler Lagadi’ काफी पसंद किया जा रहा है. इन गाने को भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने आवाज दी है.
वैसे तो प्रमोद प्रेमी इन दिनों अपने नए गाने ‘मुखिया जी के मील में’ (Mukhiya Ji Ke Mill Me) गाने के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन जाड़े के बीच उनका ‘Cooler Lagadi’ सॉन्ग भी खूब सुना जा रहा है. यह गाना 3 माह पहले SRK MUSIC ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था जिसे अब तक 3.8 करोड़ यानी 38 मिलियन लोग लोग देख चुके हैं. वीडियो में प्रमोद प्रेमी अपनी को-स्टार संग जबरदस्त रोमांस करते दिख रहे हैं. दोनों की लव केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है.
इस गाने को प्रमोद प्रेमी ने अपनी सहयोगी कलाकार शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और राजेश गुप्ता ने इसे निर्देशित किया है जबकि म्यूजिक का तड़का मनोज आर्यन ने लगाया है. वहीं दूसरी ओर प्रेमी के नए गाने (Pramod Premi Bhojpuri Track) ‘मुखिया जी के मील में’ को भी दर्शकों का शानदार रेस्पोंस मिल रहा है. इस नए गाने के बोल भी कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने संवारा है.
पढ़ें Hindi Information ऑनलाइन और देखें Dwell TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी Information in Hindi.
हमें Fb, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Associated
Disclaimer: We at www.shekhawatirides4u.com request you to take a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated internet web site to acquire or view on-line.
Keep Tuned with shekhawatirides4u.com for extra Entertainment information.