भोजपुरिया (Bhojpuri) समाज में छठ (Chhath Puja 2021) का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस पावन त्यौहार पर श्रद्धालु सूर्य भगवान को अरग देते हैं और गंगा जी में दीपक जलाते हैं. ऐसे में ये त्यौहान आने वाला है. इससे पहले ही लोग सेलिब्रेशन की तैयारी कर चुके हैं. इसी बीच भोजपुरी स्टार्स भी अपने-अपने छठ म्यूजिक वीडियो (Chhath Music Video) की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं. इसी कड़ी में अंकुश राजा (Ankush Raja) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अभिनीत छठ गीत रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के बोल हैं-‘छठी माई हो गईनी अभागिन’ (Chhathi mai ho gaini Abhagin).
भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) ‘छठी माई हो गईनी अभागिन’ के वीडियो को काजल राघवानी ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये बेहद ही इमोशनल सॉन्ग है. इससे पहले दोनों स्टार्स का पहला छठ गीत (chhath geet 2021) ‘बेटा दे दs ऐ माई’ (Beta De Da Ae Mai) रिलीज किया गया था. उनके इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. अब इस जोड़ी का एक और छठ गीत ‘छठी माई हो गईनी अभागिन’ रिलीज कर दिया गया है. इस मार्मिक गाने में एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एक विधवा का रोल प्ले किया है. ये गाना (Unhappy Songs) दिल के छू लेने वाला है. इस वीडियो सॉन्ग में अंकुश राजा और काजल राघवानी काफी अच्छे लग रहे हैं. यह एक भावनात्मक गीत है, जिसके बोल और फिल्मांकन बहुत ही असरदार है.
अंकुश राजा ने सोशल मीडिया पर इस का लिंक शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘अंकुश राजा और काजल राघवानी का एक और बेहतरीन छठ गीत रिलीज हुआ है, यह बहुत ही मार्मिक गीत है इसका वीडियो देखना न भूलें.’
बता दें कि अंकुश राजा अपनी गायिकी और अदायगी से लाखों दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. यही वजह है कि इनका कोई भी वीडियो आता है तो यूट्यूब पर वायरल हो जाता है. अब उनकी और काजल राघवानी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है. ये दोनों साथ में खूब धमाल मचाते हैं. अब इनका नया खूबसूरत गीत ‘छठी माई हो गईनी अभागिन’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.
अंकुश राजा के इस नए वीडियो सॉन्ग (Video Tune) में एक्ट्रेस काजल राघवानी का साड़ी में लुक प्रभावित कर रहा है. अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया हैं. सिंगर के इस क्लासिक गाने का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनिक है. यह गाना एकदम अलग अंदाज में फिल्माया गया है, जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा ने गाया है. गीत लिखा है बोस रामपुरी ने, जबकि गाने का म्यूजिक दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. वीडियो डायरेक्टर सुशान्त सिंह, कुमार चंदन हैं.
आपको बता दें कि अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी आप सभी को जल्द ही भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Movies) ‘तू मेरी मोहब्बत है’ (Tu meri Mohabbat hai) में देखने के लिए मिलेगी. इसमें दोनों पर्दे पर पहली बार रोमांस करते दिखेंगे.
पढ़ें Hindi Information ऑनलाइन और देखें Reside TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी Information in Hindi.
Disclaimer: We at www.shekhawatirides4u.com request you to take a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated internet web site to acquire or view on-line.
Keep Tuned with shekhawatirides4u.com for extra Entertainment information.