नई दिल्ली. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को पत्र लिखकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) को दिया गया पद्मश्री सम्मान वापस लेने का आग्रह किया है. डीएसजीएमसी के मुताबिक, कंगना ’’सांप्रदायिक तौर पर नफरत फैलाने के अलावा एक धार्मिक समुदाय को निशाना बना रही हैं, और लगातार किसानों तथा स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर कथित रूप से देशद्रोही और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सिख संगठन ने शनिवार को कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में डीएसजीएमसी एवं शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कंगना 1984 के सिख विरोधी दंगों का उल्लेख कर जानबूझकर सिखों को उकसाने का काम कर रही हैं.
पद्मश्री सम्मान को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए
सिरसा ने कहा, ‘‘वह इस सम्मान की पात्र नहीं हैं. वह भारत की मूल भावना का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं जो सभी के लिए सद्भाव और अच्छाई पर आधारित है. सामाजिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किसानों, सिखों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए कंगना से पद्मश्री सम्मान को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.’’ सिरसा ने कहा कि डीएसजीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मिलने और कंगना रनौत के खिलाफ खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई जाएगा.
संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है
वहीं, सुबह में खबर सामने आई थी कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, कांग्रेस की युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और संगठन के विधि प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक अंबुज दीक्षित ने पुलिस में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं. कंगना रनौत की हालिया टिप्पणियों से खफा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने जहां एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत मंदिर मार्ग थाने के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज करायी है. वहीं, कांग्रेस की युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और संगठन के विधि प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक अंबुज दीक्षित ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
(इनपुट- भाषा)
पढ़ें Hindi Information ऑनलाइन और देखें Reside TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी Information in Hindi. हमें Fb, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Actress Kangana, Delhi information, Kangana Ranaut, President Ram Nath Kovind
Disclaimer: We at www.shekhawatirides4u.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated internet website to acquire or view on-line.
Keep Tuned with shekhawatirides4u.com for extra Entertainment information.